कारोबारी के कर्मचारी की मुखबरी से हुई थी 50 लाख की लूट
कारोबारी के कर्मचारी की मुखबरी से हुई थी 50 लाख की लूट
नई दिल्ली। तिलक नगर इलाके में गत 27 दिसंबर को कारोबारी के कर्मचारियों से 50 लाख की लूट के मामले में बाहरी उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित मनप्रीत सैनी बाहरी दिल्ली इलाके के कराला गांव का रहने वाला है। आरोपित ने अपने दो अन्य साथियों सुल्तानपुरी निवासी सुभाष व प्रदीप के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में पता चला है कि यह वारदात कारोबारी के ही कर्मचारी भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपी की मुखबरी पर हुई थी ।
उपायुक्त विजेंद्र कुमार यादव के मुताबिक, 27 दिसंबर को कारोबारी निर मोहन सिंह ने अपने दो कर्मचारियों लक्की व हरविंदर सिंह को 50 लाख रुपये लाने के लिए विकास पुरी भेजा था। दोनों कर्मचारी पैसे लेकर स्कूटी से निकले। जैसे ही वह तिलक नगर फ्लाईओवर पर पहुंचे।
इस बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। दोनों बदमाशों ने कर्मचारियों से बैग लूटने की कोशिश करने लगे। इस दौरान कर्मचारियों ने विरोध किया तो दो राउंड फायरिंग भी की और हेलमेट से उनकी पिटाई भी। इसके बाद चाकू दिखाकर बैग लूटकर फरार हो गए।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
भीषण आग लगने से मछली पकड़ने वाली दो नाव हुईं खाक
अदालत की अवमानना के मामले में एक पुलिसकर्मी को दोषी करार देते हुए हाई कोर्ट ने की टिप्पणी
प्रतिष्ठा खोने व व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अस्थायी नुकसान की नहीं होती क्षतिपूर्ति : हाई कोर्ट
यह भी पढ़ें
उक्त लूट घटना में शामिल एक बदमाश के बारे में एएसआइ प्रवीण को पता चला। इसके बाद इंस्पेक्टर आशीष दुबे, सचिन मान के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की टीम बनाई गई। जांच के क्रम में पता चला कि आरोपित बार-बार अपना नंबर बदल रहा है और अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर कर उपयोग कर रहा है। इसके बाद सोमवार देर शाम को पुलिस टीम ने रोहिणी सेक्टर 25 से आरोपित मनप्रीत सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपितों ने चोरी की बाइक से वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद दोनों बदमाश बाइक से करीब एक किलो मीटर तक गए। वहां पर पहले से ही मनप्रीत कार में बैठा दोनों बदमाशों का इंतजार कर रहा था। दोनों बदमाश फिर कार में बैठ कर फरार हाे गए।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
आयकर विभाग ने नोएडा स्थित रियल एस्टेट समूह पर छापे मारे