कर्मचारी ने रेस्टोरेंट से चुराए 50 हजार रुपये
कर्मचारी ने रेस्टोरेंट से चुराए 50 हजार रुपये
गाजियाबाद, 01 नवंबर। राजनगर एक्सटेंशन की औरा कायमेरा सोसाइटी में रहने वाले एक रेस्टोरेंट कारोबारी ने अपने ही कर्मचारी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि उनके कर्मचारी ने काउंटर से 35 हजार और अपने साथियों के कमरे से 15 हजार रुपये तथा अन्य सामान चोरी कर फरार हो गया। नंदग्राम कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कारोबारी विनीत कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आशियाना चौराहे पर उनका रेस्टोरेंट है। इसमें कल्याणपुरी दिल्ली के
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
साइबर धोखाधड़ी मामले में दो नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
रहने वाले हिमांशु को लेनदेन और देखरेख के लिए नियुक्त किया था। 28 अक्तूबर की रात आरोपी ने काउंटर में रखे 35 हजार रुपये उड़ा लिए। इसके बाद आरोपी ने उनके रेस्टोरेंट में ही काम करने वाले तीन अन्य कर्मचारियों के कमरे से 15 हजार रुपये नगद, जूते और कपड़े आदि लेकर फरार हो गया। जानकारी होने पर उन्होंने आरोपी को फोन किया, लेकिन अब आरोपी ने उनका नंबर ब्लाक कर दिया और काम पर नहीं आ रहा है। नंदग्राम कोतवाली पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
मैं उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा: अखिलेश यादव