करण जौहर की सलाह- अकेले खुश रहना सीख लें..

करण जौहर की सलाह- अकेले खुश रहना सीख लें..

मुंबई, 13 नवंबर । फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर इन दिनों सोशल मीडिया पर ज्ञान से भरे पोस्ट शेयर कर रहे हैं। लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने सलाह दी है कि अकेले खुश रहना सिख लेना चाहिए।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर करण जौहर ने लिखा “खुद को सबसे अच्छे लोगों के साथ रखें जो आपको मिल सकते हैं, लेकिन यह भी जानें कि अकेले कैसे खुश रहना है।” इससे पहले करण ने कुछ ज्ञानवर्धक बातें शेयर की। करण ने लिखा “आप जिस बातचीत से बच रहे हैं, वह वही है जिसकी आपको सबसे ज्यादा जरूरत है।”

‘कुछ कुछ होता है’ निर्माता अक्सर सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि कब माफी नहीं मांगनी चाहिए। करण जौहर ने लिखा “कभी भी अलग तरह से सोचने, गहराई से महसूस करने या किसी को बिना शर्त प्यार करने के लिए माफी नहीं मांगनी चाहिए।“

‘कभी अलविदा ना कहना’ निर्देशक करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपकमिंग प्रोजेक्ट की जानकारी दी। उन्होंने फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ का एक पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा “हमारे पास दो चांद हैं जो किसी अन्य जैसी गहरी और भावुक प्रेम कहानी लाने के लिए तैयार हैं! प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है।“ “चांद मेरा दिल” फिल्म में अनन्या पांडे और लक्ष्य हैं जिसका निर्देशन विवेक सोनी ने किया है और यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में उतरने के लिए तैयार है।

करण जौहर उन हस्तियों में शुमार हैं, जो कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी जिंदगी के पर्सनल हो या प्रोफेशनल हर पल को शेयर करते रहते हैं। अभिनेता ने हाल ही में परिवार संग दीपावली त्योहार की तस्वीरें शेयर कर प्रशंसकों को खास अंदाज में शुभकामनाएं दी थीं। तस्वीरों में वह अपने दोनों बच्चों और मां संग थे।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button