‘कभी नीम नीम कभी शहद शहद’ से प्रोसेनजीत चटर्जी ने,हिंदी टेलीविजन की दुनिया में बतौर निर्माता कदम रखा…

‘कभी नीम नीम कभी शहद शहद’ से प्रोसेनजीत चटर्जी ने,हिंदी टेलीविजन की दुनिया में बतौर निर्माता कदम रखा…

मुंबई, 24 अप्रैल बंगला फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी ने, शो ‘कभी नीम नीम कभी शहद शहद’ से हिंदी टेलीविजन की दुनिया में बतौर निर्माता कदम रखा है। स्टार प्लस ने हाल ही में अपने नए शो ‘कभी नीम नीम कभी शहद शहद’ के लिए संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। यह शो रिश्तों के खट्टे-मीठे एहसासों को बेहद खूबसूरती से दिखाने वाला है। इवेंट की खास बात रही शो की पूरी स्टारकास्ट की मौजूदगी, और सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी ने, जो इस शो के ज़रिए हिंदी टेलीविजन की दुनिया में बतौर प्रोड्यूसर कदम रख रहे हैं।उन्होंने पूरे जोश के साथ अपनी टीम के साथ इस नए सफर की शुरुआत का जश्न मनाया।

इस दौरान शो की स्टारकास्ट ने अपने-अपने किरदारों को लेकर दिलचस्प बातें शेयर कीं और बताया कि कैसे ये कहानी आम ज़िंदगी से जुड़ी हुई है, लेकिन फिर भी कुछ अलग है। प्रोसेनजीत चटर्जी, जो इस शो के ज़रिए हिंदी टेलीविज़न में बतौर प्रोड्यूसर अपना पहला कदम रख रहे हैं, अपनी खुशी छुपा नहीं पाए। उन्होंने कहा कि ये कहानी इमोशन्स से भरपूर है और हर दर्शक खुद को इससे जुड़ा हुआ महसूस करेगा। इस दौरान सबसे मजेदार हिस्सा वो हल्का-फुल्का गेम था, जिसमें प्रोसेनजीत दादा और उदयवीर दादाजी की जोड़ी बनी और उन्हें खाने के नाम गेस करने थे। ये गेम न सिर्फ उनकी जुगलबंदी को दिखाता था, बल्कि उनकी फुर्ती और समझदारी की भी एक झलक देता था। माहौल और भी मजेदार तब हो गया जब उदय और कथा ने भी इस गेम में जोड़ी बनाकर हिस्सा लिया। दोनों की नोकझोंक और हंसी-मज़ाक ने वहां मौजूद हर किसी का दिल जीत लिया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button