कनाडा में मंदिर पर हमले की यादव ने की निंदा…
कनाडा में मंदिर पर हमले की यादव ने की निंदा…
भोपाल, 05 नवंबर । कनाडा में एक मंदिर पर हुए हमले को लेकर चिंता जताते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कनाडा सरकार को सभी धर्मों के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए।
डॉ यादव ने कल देर रात इस मामले को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किया गया हमला चिंतित करने वाला है। एक सभ्य समाज में इस प्रकार की हिंसक घटनाएं अस्वीकार्य हैं। हम इसकी कठोर निंदा करते है। कनाडा सरकार से अपेक्षा है कि वो सभी धर्मों के हितों की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए।’
इसके साथ ही डॉ यादव ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स हैंडल की ओर से की गई पोस्ट को भी रीपोस्ट किया है।
कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में रविवार को हिंदू महासभा मंदिर को चरमपंथियों ने अपना निशाना बनाया। भारत ने इसके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस संबंध में एक्स पोस्ट करते हुए उम्मीद जताई है कि कनाडा सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट