ओयो ने लागू की पार्टनर होटलों के लिए नई चेक-इन नीति..
ओयो ने लागू की पार्टनर होटलों के लिए नई चेक-इन नीति..
नई दिल्ली, 06 जनवरी। प्रमुख कंपनी ओयो ने अपने पार्टनर होटलों के लिए नई चेक-इन नीति लागू की है। इस नीति के तहत अब अविवाहित जोड़ों को ओयो होटलों में चेक-इन करने की अनुमति नहीं होगी। यह बदलाव कंपनी ने मेरठ शहर से शुरू किया है और इसका उद्देश्य स्थानीय समाज की सामाजिक संवेदनशीलताओं को ध्यान में रखते हुए एक सुरक्षित और जिम्मेदार आतिथ्य अनुभव प्रदान करना है। नई नीति के अनुसार, जोड़ों को अब होटल में चेक-इन करते समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण प्रस्तुत करना होगा, जिसमें ऑनलाइन बुकिंग भी शामिल है। ओयो ने यह निर्णय अपने पार्टनर होटलों को विवेक के आधार पर जोड़ों की बुकिंग अस्वीकार करने का अधिकार प्रदान करके लिया है। यह बदलाव मुख्य रूप से मेरठ में लागू किया गया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि यदि भविष्य में आवश्यकता पाई जाती है तो इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि इस नीति का उद्देश्य ओयो ब्रांड को एक सुरक्षित, जिम्मेदार और सम्मानजनक आतिथ्य अनुभव प्रदान करने वाला ब्रांड बनाना है। ओयो के अनुसार, यह कदम नागरिक समाज समूहों के दबाव में उठाया गया है, जिन्होंने अविवाहित जोड़ों को होटलों में चेक-इन करने की अनुमति देने पर विरोध जताया था। ओयो का मानना है कि इस कदम से परिवारों, छात्रों, व्यवसायियों और धार्मिक यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान किया जा सकेगा। इसके अलावा, ओयो ने घोषणा की है कि वह समय-समय पर इस नीति का मूल्यांकन करेगी और यदि जरूरत पड़ी तो इसे अन्य शहरों में भी लागू कर सकती है। कंपनी ने अपने पार्टनर होटलों और पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षित आतिथ्य प्रथाओं पर सेमिनार आयोजित करने की योजना बनाई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले होटलों को ब्लैकलिस्ट करना और ओयो ब्रांड को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठाना है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट