ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर हमला
नरोत्तम का ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर हमला
भोपाल, 21 दिसंबर। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण के मुद्दे को लेकर आज एक बार कांग्रेस पर हमला किया। श्री मिश्रा ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘स्थगन लाने से कांग्रेस के द्वारा ओबीसी के साथ किए गए पाप धूल नही पाएंगे। सरकार नियम प्रक्रिया से हर चर्चा के कराने के लिए तैयार है।’ गृह मंत्री ने सिलेवार ट्वीट में कहा ‘मध्यप्रदेश में ओबीसी वर्ग के साथ छल कर श्री कमलनाथ का उत्तर प्रदेश जाना सही नहीं है। नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उनको ओबीसी वर्ग से जुड़े विषय पर सारगर्भित चर्चा कर जनता से क्षमा मांगनी चाहिए।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘वोटर आईडी को आधार से लिंक करने से वन नेशन वन सिटीजन की अवधारण सशक्त होगी।’
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
गैंगस्टर सुरेश पुजारी के खिलाफ जबरन वसूली का एक और मामला दर्ज