ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराया..
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराया..
सिडन, 05 जनवरी । स्कॉट बोलैंड (छह विकेट) के बाद उस्मान ख्वाजा (41), बो वेब्स्टर (नाबाद 39) और ट्रैविस हेड (34) की शानदार जूझारू पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पांचवें और अखिरी टेस्ट मैच में भारत को छह विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत ली है। स्कॉट बोलैंड ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे वही जसप्रीत बुमराह को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया।
162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कॉन्स्टास और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़। चौथे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने कॉस्टान (22) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मार्नस लाबुशेन (छह) और स्टीव स्मिथ (चार) को भी प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट उस्मान ख्वाजा (41) के रूप में 104 के स्कोर पर गिरा। उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया। इसके बाद ट्रैविस हेड (नाबाद 34) और बो वेब्स्टर (नाबाद 39) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया को 27वें ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाकर यह मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। भारत की ओर प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट लिये। एक खिलाड़ी को मोहम्मद सिराज ने आउट किया।
इससे पहले भारत ने कल के छह विकेट पर 141 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में पैट कमिंस ने रवींद्र जडेजा (13) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का दिन की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद संघर्ष कर रहे वॉशिंगटन सुंदर (12) को पैट कमिंस ने बोल्ड आउट कर पवेलियन भेज दिया। मोहम्मद सिराज (चार) और जसप्रीत बुमराह (शून्य) स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। भारत ने के स्कोर में मात्र 16 रन जोड़ कर अपने चार विकेट गवां दिये और पूरी टीम 39.5 ओवरों में 157 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर स्कॉट बोलैंड ने छह विकेट लिये। पैट कमिंस को तीन विकेट मिले। बो वेब्स्टर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-
भारत दूसरी पारी…
बल्लेबाज……………………………………………………..रन
यशस्वी जायसवाल बोल्ड बोलैंड………………………..22
के एल राहुल बोल्ड बोलैंड………………………………..13
शुभमन गिल कैच कैरी बोल्ड वेब्स्टर…………………..13
विराट कोहली कैच स्मिथ बोल्ड बोलैंड………………..06
ऋषभ पंत कैच कैरी बोल्ड कमिंस……………………..61
रवींद्र जडेजा कैच कैरी बोल्ड कमिंस………………….13
नीतीश कुमार रेड्डी कैच कमिंस बोल्ड बोलैंड………..04
वॉशिंगटन सुंदर बोल्ड कमिंस……………………………12
मोहम्मद सिराज कैच ख्वाजा बोल्ड बोलैंड…………….04
जसप्रीत बुमराह बोल्ड बोलैंड…………………………….00
प्रसिद्ध कृष्णा नाबाद……………………………………….01
अतिरिक्त ………………………….आठ रन
कुल 39.5 ओवर में 157 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-42 , 2-47 , 3-59, 4-78, 5-124, 6-129, 7-147, 8-156 , 9-156, 10-157
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी..
गेंदबाज………….ओवर..मेडन..रन..विकेट
मिचेल स्टार्क………4……..0……36……0
पैट कमिंस………..15…….4……44……3
स्कॉट बोलैंड…….16.5…..5……45……6
बो वेब्स्टर………….4………1……24……1
………………………..
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी…
बल्लेबाज…………………………………………………..रन
सैम कॉन्स्टास कैच सुंदर बोल्ड पी कृष्णा………….22
उस्मान ख्वाजा कैच पंत बोल्ड सिराज………………41
मार्नस लाबुशेन कैच जायसवाल बोल्ड पी कृष्णा….06
स्टीव स्मिथ कैच जायसवाल बोल्ड पी कृष्णा……….04
ट्रैविस हेड नाबाद………………………………………..34
बो वेब्स्टर नाबाद…………………………………………39
अतिरिक्त…………………………………..16रन
कुल 27 ओवर में चार विकेट पर 162 रन
विकेट पतन: 1-39, 2-52, 3-58, 4-104
भारत गेंदबाजी..
गेंदबाज………………ओवर..मेडन..रन..विकेट
मोहम्मद सिराज……..12……1……69……1
प्रसिद्ध कृष्णा…………12……0……65……3
नीतीश कुमार रेड्डी…..2……0…….10……0
वॉशिंगटन सुंदर……….1……0…….11…..0
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट