ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को 150 रन पर समेटा…

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को 150 रन पर समेटा…

पर्थ, 22 नवंबर । जॉश हेजलवुड (चार विकेट) सहित अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पहले टेस्ट मैच में भारतीय पारी को 150 के स्कोर पर समेट दिया है।
भोजनकाल के बाद ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल संभल कर खेलते हुए स्कोर में अभी 12 रन जोडे थे कि मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल (10) को मार्सन लाबुशन के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवां झटका दिया। इसके बाद 32वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर (चार) को भी मिचेल मार्श ने अपना शिकार बना लिया। एक समय भारत ने 73 रन पर अपने छह विकेट गवां दिये थे। ऐसे संकट के समय बल्लेबाजी करने आये नीतीश कुमार रेड्डी ने ऋषभ पंत के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच सातवें विकेट के लिये 48 रनों की साझेदारी हुई है। 46वें ओवर में पैट कमिंस ने ऋषभ पंत (37) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद हर्षित राणा (सात) और कप्तान जसप्रीत बुमराह (आठ) को जॉश हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया। भारत का दसवां विकेट नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में गिरा उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक (41) रन बनाये। भारत की पूरी टीम 49.4 ओवर में 150 के स्कोर पर सिमट गई।
इससे पहले आज यहां ऑप्टस स्टेडियम में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही उसने तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (शून्य) का विकेट गवां दिया। जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने नेथन मैकस्वीनी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये देवदत्त पड़िक्कल, के एल राहुल के साथ संघर्ष करते दिखे। 11वें ओवर में जॉश हेजलवुड ने देवदत्त पडिक्कल (शून्य) को पेवलियन भेज दिया। पडिक्कल ने 24 गेंदे खेली और वे अपना खाता भी नहीं खोल सके। विराट कोहली (पांच) भी जॉश हेजलवुड का शिकार बने। भोजनकाल से पहले 23वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने के एल राहुल (26) को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। दिन के पहले सत्र का खेल समाप्त होने के समय भारत ने 25 ओवर में 51 रन पर अपने चार शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट गवां कर संकट में थी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉश हेजलवुड ने चार विकेट लिये। पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श को दो-दो विकेट मिले।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये पहले टेस्ट मैच का स्कोर बोर्ड…

भारत पहली पारी…
बल्लेबाज……………………………………………………………रन
यशस्वी जायसवाल कैच मैकस्वीनी बोल्ड स्टार्क………………..00
के एल राहुल कैच कैरी बोल्ड स्टार्क……………………………..26
देवदत्त पड़िक्कल कैच कैरी बोल्ड हेजलवुड…………………….00
विराट कोहली कैच ख्वाजा बोल्ड हेजलवुड………………………05
ऋषभ पंत कैच स्मिथ बोल्ड कमिंस………………………………37
ध्रुव जुरेल कैच मार्नस बोल्ड एम मार्श……………………………11
वॉशिंगटन सुंदर कैच कैरी बोल्ड एम मार्श……………………….04
नीतीश कुमार रेड्डी कैच ख्वाजा बोल्ड कमिंस…………………….41
हर्षित राणा कैच मार्नस बोल्ड हेजलवुड………………………….07
जसप्रीत बुमराह कैच कैरी बोल्ड हेजलवुड……………………….08
मोहम्मद सिराज नाबाद…………………………………………….00
अतिरिक्त …………………………………….11 रन
कुल 49.4 ओवर में 150 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-5, 2-14, 3-32, 4-47, 5-59, 6-73, 7-121, 8-128, 9-144, 10-150
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी..
गेंदबाज…………..ओवर..मेडन..रन..विकेट
मिचेल स्टार्क………11…..3…..14…..2
जॉश हेजलवुड…….13….5……29….4
पैट कमिंस………..15.4…2……67….2
नेथन लायन………..5……1……23….0
मिचेल मार्श…………5……1…..12…..2

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button