एस.एस. राजामौली ने एनटीआर जूनियर की आयुध पूजा की धुनों पर डांस किया..
एस.एस. राजामौली ने एनटीआर जूनियर की आयुध पूजा की धुनों पर डांस किया..
मुंबई,। दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने फिल्मकार एस.एस. राजामौली ने एनटीआर जूनियर की देवरा: पार्ट 1 के गाने आयुध पूजा पर डांस किया है। एस.एस. राजामौली के भतीजे की शादी का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब छाया हुआ है। वीडियो में राजामौली डांस फ्लोर पर थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं।वह एनटीआर जूनियर की फिल्म देवरा: पार्ट 1 के गाना आयुध पूजा की धुनों पर थिरक रहे हैं। एस.एस. राजामौली के साथ काल भैरव भी हैं।
जो बात इस वीडियो को और भी खास बनाती है, वह है इसका फिल्म देवरा और मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर से जुड़ा हुआ कनेक्शन। प्रशंसक एनटीआर जूनियर की देवरा की धुनों पर राजामौली के डांस को देखकर खुद को उनकी तारीफ रोक नहीं पाए।स्टूडेंट नंबर 1 और आरआरआर में एनटीआर जूनियर और राजामौली के प्रतिष्ठित फिल्म सहयोग से लेकर इन व्यक्तिगत, अनकहे इशारों तक, यह स्पष्ट है कि उनका रिश्ता सिर्फ फिल्मों से परे है।
दीदार हिन्द की रीपोर्ट