एसडीएम ने दो दुकानों पर की कार्यवाही, घरेलू सिलिंडर किये जब्त
एसडीएम ने दो दुकानों पर की कार्यवाही, घरेलू सिलिंडर किये जब्त
शिकोहाबाद, 09 जनवरी। एसडीएम शिव ध्यान पांडे ने रविवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित दो स्वीट हाउस पर छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान वाणिज्य सिलिंडर की जगह घरेलू सिलिंडर प्रयोग में होते हुए मिले। पूर्ति निरीक्षक और थाना पुलिस के सहयोग से एसडीएम ने दोनों स्थानों से लगभग 20 घरेलू सिलिंडर जब्त कर गैस एजेंसी को सुपुर्द कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। उप जिलाधिकारी रविवार सुबह नगर के स्टेशन रोड स्थित स्वीट हाउस की दुकानों पर पहुंचे। यहां उन्हें व्यावसायिक सिलिंडर की जगह घरेलू गैस सिलिंडर का प्रयोग होता मिला। उन्होंने घरेलू सिलिंडरों को व्यावसायिक में प्रयोग किये जाने पर कार्यवाही शुरू कर दी। एसडीएम की कार्यवाही को देखते हुए बाजार में
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यूपी: पुलिस की कार्रवाई नहीं करने के विरोध में महिला ने लगाई खुद को आग
अन्य व्यापारियों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने अपने यहां रखे घरेलू सिलिंडरों को छिपाना शुरू कर दिया। जांच के दौरान एसडीएम को दोनों दुकानदारों के यहां से 20 सिलिंडर मिले। उप जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक और थाना पुलिस को बुला कर कार्यवाही कराई। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि कार्यवाही के दौरान जो घरेलू सिलिंदर बरामद किये गये हैं, उन्हें गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया है। जब्तीकरण की कार्यवाही के लिए एक एडीएम के पास भेजा गया है। दोनों कारोबारियों को एक नोटिस भेजा जायेगा। तीन दिन के अंदर अगर संतोष जनक जवाब दे दिया तो उन्हें छोड़ दिया जायेगा, अन्यथा उनके खिलाफ एफआईआर की भी कार्यवाही की जायेगी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यूपी: घाटों पर पोस्टर लगाने के मामले में दो गिरफ्तार