एसडीएम थप्पड़कांड के आरोपी नरेश मीणा को उनियारा लाई पुलिस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम…
एसडीएम थप्पड़कांड के आरोपी नरेश मीणा को उनियारा लाई पुलिस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम…
जयपुर, 17 नवंबर । राजस्थान की देवली उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा से आज (17 नवंबर) फिर पुलिस पूछताछ करेगी। देर रात प्रोडक्शन वारंट के तहत उन्हें उनियारा थाना लाया गया।
देर रात मीणा का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। चूंकि मामला निर्दलीय प्रत्याशी से जुड़ा है इसलिए प्रशासन काफी सावधानी बरत रहा है। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
शीर्ष स्तर की तरफ से भी साफ निर्देश हैं कि उपद्रवियों को बख्शा न जाए। कोई भी शरारती तत्व अगर शांति भंग करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस इस मामले में सभी अहम साक्ष्यों को जुटाने के प्रयास में जुटी हुई है। इस मामले में नरेश मीणा के समर्थन में हंगामा मचाने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि देवली उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान नरेश मीणा की एसडीएम अमित चौधरी से किसी बात पर बहस हो गई थी। इसके बाद बहस इस कदर बढ़ गई कि नरेश मीणा ने एसडीएम को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया।
इसके बाद हाथापाई तक की नौबत आ गई। इस घटना के बाद नरेश मीणा के समर्थकों ने मौके पर जमकर हुड़दंग मचाया। आगजनी के साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया।
इस मामले को लेकर डीएम सौम्या झा स्पष्ट कर चुकी हैं कि नुकसान की भरपाई उपद्रव करने वालों से कराई जाएगी। उपद्रवियों से एक-एक पाई का हिसाब लिया जाएगा। प्रशासन किसी के भी खिलाफ नरमी बरतने के मूड में नहीं है। डीएम सौम्या झा ने कहा था कि उपद्रव करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके अलावा, संपत्ति को हुए नुकसान का मूल्यांकन भी किया जा रहा है, ताकि भरपाई की जा सके।
नरेश मीणा ने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। जिसके बाद पार्टी ने उन पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट