एबीआरसी को स्कूलों के निरीक्षण में मिली खामियां..
एबीआरसी को स्कूलों के निरीक्षण में मिली खामियां..

फर्रुखाबाद, 10 अगस्त। कायमगंज विकासखण्ड में बुधवार को निरीक्षण करने गए एबीआरसी को तमाम खामियां मिली। प्रधानाध्याक को खामियां दुरूस्त कराने के निर्देश दिए गए। एबीआरसी योगेश दीक्षित राजेपुर ने आज प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में कायाकल्प कार्यों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्हें विद्यालय में खामियां मिली। खामियों को लेकर विद्यालय प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल ने बताया कि स्कूल में सफाई कर्मी नहीं आ रहा है जिससे साफ सफाई विशेष कर शौचालयों की सफाई नहीं हो रही। स्कूल में कायाकल्प कार्य दिसंबर 2019 में शुरू हुए थे जो अभी तक अपूर्ण हैं। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी अधूरा पड़ा है। स्कूल नियमित खुल रहे हैं और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम खुला होने से कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। इस पर अनेक बार ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, खंड विकास अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र दिए गए लेकिन काम नहीं कराये गए। इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी कर रहे बच्चों की प्रस्तुति से खुश होकर एबीआरसी श्री दीक्षित ने नकद पुरस्कार देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
एमडीएम में मैन्यू के अनुसार तहरी बनी थी जिसे उन्होंने चख कर देखा। बच्चों को दूध भी वितरित किया गया। सभी कक्षाओं में टीएलएम, किचन में मसालों, तेल, घी, नमक के साथ साफ-सफाई भी देखी। किचन व्यवस्थित और ब्रांडेड मसालों का प्रयोग किया जा रहा है। शौचालय में रनिंग वाटर न मिलना, मल्टीपल हेंड वाश यूनिट क्षतिग्रस्त मिली, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी अधूरा पाया गया। एबीआरसी ने विद्यालय में सभी वस्तुओं को जल्द दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक अध्यापक योगेन्द्र कुमार, शिक्षामित्र कमलेश राजपूत, आंगनबाड़ी मेमवती, विद्या, आशा, उमा रसोईया उपस्थित रहें।
दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट