एनवायरो इन्फ्रा का शेयर करीब 49 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध..

एनवायरो इन्फ्रा का शेयर करीब 49 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध..

नई दिल्ली, । जल शोधन संयंत्र एवं ‘सीवरेज प्रणाली’ से जुड़ी परियोजनाओं के विकास में शामिल एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 148 रुपये से करीब 49 प्रतिशत उछाल के साथ शुक्रवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 47.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 218 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 57.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 233.50 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर शेयर ने 48.64 प्रतिशत चढ़कर 220 रुपये पर शुरुआती की।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,751.95 करोड़ रुपये रहा।

एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स के 650 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन गत मंगलवार को 89.90 गुना अभिदान मिल गया। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 140-148 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

कंपनी का आईपीओ 3.87 करोड़ नए शेयर औा 52.68 लाख शेयर की बिक्री पेशकश का संयोजन था।

नए निर्गम से हासिल राशि में से कंपनी 181 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और 100 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा 30 करोड़ रुपये कंपनी की अनुषंगी इकाई ईआईईएल मथुरा इन्फ्रा इंजीनियर्स के द्वारा उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थापित किए जा रहे छह करोड़ लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में लगाए जाएंगे। वहीं एक हिस्सा सामान्य कामकाज पर खर्च किया जाएगा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button