एडिलेड टेस्ट : मिशेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी, डिनर ब्रेक तक भारत का स्कोर- 82/4…
एडिलेड टेस्ट : मिशेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी, डिनर ब्रेक तक भारत का स्कोर- 82/4…
एडिलेड, 06 दिसंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज में दूसरा टेस्ट मैच जारी है। एडिलेड में हो रहे डे-नाइट टेस्ट मैच का पहला सीजन मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए बढ़िया रहा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डिनर ब्रेक तक भारत के चार शीर्ष बल्लेबाजों को आउट कर दिया है।
ब्रेक तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 82 रन हो चुका है। इस मैच में भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ उतरी है। कप्तान रोहित के अलावा शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन की भी वापसी हुई है। हालांकि रोहित शर्मा इस बार ओपनिंग की जगह मिडिल ऑर्डर में खेल रहे हैं।
भारतीय पारी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल के रूप में टीम इंडिया को पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगा। पर्थ टेस्ट के शतकवीर यशस्वी जायसवाल हालांकि इस पारी में पहली ही गेंद पर बगैर खाता खोले आउट हो चुके हैं। उनको मिशेल स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच बढ़िया अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
केएल राहुल 64 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेलकर आउट हुए और उनको मिशेल स्टार्क ने नाथन मैकस्वीनी के हाथों कैच आउट कराया। इस विकेट के बाद भारत के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। जोश हेजलवुड की जगह पर प्लेइंग 11 में शामिल हुए तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने शुभमन गिल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। गिल ने आउट होने से पहले 51 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली।
इसके बाद मिशेल स्टार्क ने सत्र की बड़ी सफलता हासिल करते हुए विराट कोहली को 7 रनों के स्कोर पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करा दिया। इस तरह से भारत के तीन विकेट केवल 12 रनों के स्कोर पर गिर गए।
इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के खराब प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत धमाकेदार की है। उन्होंने मेजबान टीम को पर्थ टेस्ट मैच में 295 रनों से हराया था। हालांकि डेन-नाइट टेस्ट मैचों में अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट