एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति के खाते से 2.30 लाख रुपये उड़ाए
नोएडा में एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति के खाते से 2.30 लाख रुपये उड़ाए

नोएडा, 09 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में व्यक्ति का धोखे से एटीएम कार्ड बदल उसके खाते से कथित रुप से करीब सवा दो लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। इस बाबत दनकौर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
दनकौर थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि गांव भट्टा पारसौल में रहने वाले आशीष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कर आरोप लगाया है
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैंक से नकदी लेन-देन पर नजर रखने को कहा
कि जब वह एटीएम मशीन से पैसे निकालने गया था तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया तथा पिन कोड हासिल कर लिया।
पाठक के मुताबिक, पीड़ित का आरोप है कि ठगों ने उसके खाते से 2.30 लाख रुपये निकाल लिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की छानबीन की जांच कर रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
मृत मिला लापता हुआ पांच वर्षीय बच्चा, एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया