एचयूएल को पांच राज्यों के अधिकारियों से मिले 447.5 करोड़ रुपये के जीएसटी मांग तथा जुर्माना नोटिस.

एचयूएल को पांच राज्यों के अधिकारियों से मिले 447.5 करोड़ रुपये के जीएसटी मांग तथा जुर्माना नोटिस.

नई दिल्ली, 02 जनवरी। रोजमर्रा के उत्पाद (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) को पांच राज्यों के अधिकारियों से कुल 447.5 करोड़ रुपये के जीएसटी मांग तथा जुर्माना नोटिस मिले हैं।

एचयूएल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इन ओदशों के खिलाफ अपील की जा सकती है और कंपनी इसका आकलन करेगी।

कंपनी को पिछले सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को जीएसटी क्रेडिट की अस्वीकृति, प्रवासियों को दिए जाने वाले भत्ते सहित वेतन आदि जैसे मुद्दों पर विभिन्न राज्यों के जीएसटी अधिकारियों से पांच नोटिस मिले।

एचयूएल के अनुसार, इन जीएसटी मांगों तथा जुर्माना आदेश का कंपनी की ” वित्तीय स्थिति, संचालन या कंपनी की अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button