एक एनआरआई परिवार के साथ लूटपाट
पंजाब में एक एनआरआई परिवार के साथ लूटपाट
![](https://deedarehind.com/wp-content/uploads/2022/01/download-22-2.jpg)
फगवाड़ा (पंजाब), 11 जनवरी। पंजाब के फगवाड़ा जिले में तीन हथियारबंद नकाबपोशों ने सोमवार को कथित तौर पर बंदूक दिखा कर एक प्रवासी भारतीय (एनआरआई) परिवार के गहने, नकदी और एक मोबाइल फोन लूट लिए।
पुलिस ने बताया कि अमेरिका में बसे हरविंदर सिंह संधू, उनकी पत्नी सुरिंदर कौर और एक रिश्तेदार कमलजीत कौर से महेरू गांव में 28.50 लाख रुपये के सोने के गहने, एक लाख रुपये नकद और मोबाइल फोन लूट लिया गया। लुटेरे एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटर पर आए थे।
फगवाड़ा के पुलिस उपाधीक्षक अशरु राम शर्मा ने बताया कि एनआरआई परिवार के साथ महेरू गांव में लूटपाट की गई। लुटेरों का पता लगाने के लिए चार पुलिस दल गठित किए गए हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
भाजपा बनायेगी सरकार या कांग्रेस को मिलेगा मौका? पढ़ें राजनीतिक हालात का सटीक ब्यौरा