उप्र.शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को

उप्र.शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को

प्रयागराज, 22 जनवरी। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के दोनों पालियों की परीक्षा 23 जनवरी को निर्धारित समय पर सम्पादित करायी जाएगी। अभ्यर्थी भ्रामक प्रचारों पर ध्यान न दें। शनिवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परीक्षा तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि रविवार को होने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर ली गयी है। अभ्यर्थी दिये गये निर्देशों के अनुसार परीक्षा में प्रतिभाग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कतिपय अराजक एवं शरारती तत्वों द्वारा उक्त परीक्षा के निरस्त किये जाने का भांमक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस पर अभ्यर्थी कत्तई ध्यान न दें और अपनी परीक्षाएं निर्देशों का पालन करते हुए सम्पादित करें।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

गणतंत्र दिवस परेड: नौसेना की झांकी में 1946 का विद्रोह दिखेगा

Related Articles

Back to top button