उप्र : टैंकर और मोटरसाइकिल की टक्कर, एक व्यक्ति की मौत..
उप्र : टैंकर और मोटरसाइकिल की टक्कर, एक व्यक्ति की मौत..
![](https://deedarehind.com/wp-content/uploads/2023/04/download-2023-04-05T151840.987.jpg)
इटावा, 05 अप्रैल । इटावा जिले के बढ़पुरा थाना क्षेत्र में एक टैंकर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नगर अमित कुमार सिंह ने मंगलवार देर रात बताया कि बढ़पुरा थाना क्षेत्र में इटावा-बाह-आगरा मार्ग पर बढ़पुरा थाने के समीप तेज रफ्तार से आ रहे दूध के टैंकर ने मंगलवार शाम एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान बढपुरा कॉलोनी निवासी देवीदीन (45) नाम के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि टैंकर चालक ने हादसे के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि टैंकर को भी कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट