उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात, सुरक्षा में चूक पर जताई चिंता

उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात, सुरक्षा में चूक पर जताई चिंता

नई दिल्ली, 06 जनवरी। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे पर हुई सुरक्षा में चूक को लेकर बृहस्पतिवार को चिंता जताई और इस सिलसिले में उनसे बात भी की।

उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक, नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री के सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं, जिससे भविष्य में दोबारा इस प्रकार की चूक ना हो।

उपराष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, ‘‘उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक राहुल गांधी की साजिश : रवींद्र कुशवाहा

उनकी सुरक्षा में हुई गंभीर चूक पर आज प्रधानमंत्री से बात की और सुरक्षा में हुई चूक पर गंभीर चिंता जताई।’’

उल्लेखनीय है कि बुधवार को पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में उस वक्त ‘‘गंभीर चूक’’ की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था।

इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे। हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई और इसके पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

एनआईए ने असम राइफल्स के काफिले पर हमले से जुड़ी जानकारी देने वालों को ईनाम देने की घोषणा की

Related Articles

Back to top button