उपनिवेशीकरण के बाद मंगल पर प्रत्यक्ष लोकतंत्र के सिद्धांत द्वारा शासन किया जाना चाहिए : मस्क..

उपनिवेशीकरण के बाद मंगल पर प्रत्यक्ष लोकतंत्र के सिद्धांत द्वारा शासन किया जाना चाहिए : मस्क..

वाशिंगटन, 30 दिसंबर। अमेरिकी उद्यमी एवं स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क का मानना है कि उपनिवेशीकरण के बाद मंगल पर प्रत्यक्ष लोकतंत्र के सिद्धांत द्वारा शासन किया जाना चाहिए।
श्री मस्क ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मंगल पर शासन कैसे किया जाएगा के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘मंगलवासी तय करेंगे कि उन पर कैसे शासन किया जाए। मैं प्रतिनिधि लोकतंत्र के बजाय प्रत्यक्ष लोकतंत्र की सलाह देता हूं।’
उन्होंने दावा किया है कि मानव रहित स्टारशिप अंतरिक्ष यान दो साल में मंगल पर उतर सकता है जबकि मानवयुक्त स्टारशिप मिशन अगले चार साल में वहां जा सकते हैं।
श्री मस्क ने सितंबर में कहा कि मानवता को अंतरतारकीय उड़ानों में महारत हासिल करनी चाहिए अन्यथा यह भविष्य में सूर्य के विस्तार या पृथ्वी के किसी क्षुद्रग्रह से टकराने के कारण गायब हो सकता है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button