उपचुनाव में शुरुआती रूझानों में सत्तारूढ़ एनपीपी, यूडीपी को बढ़त
मेघालय उपचुनाव में शुरुआती रूझानों में सत्तारूढ़ एनपीपी, यूडीपी को बढ़त
शिलांग, 02 नवंबर। मेघालय की मॉरिंगकेंग विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) आगे चल रही है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक एनपीपी के पिनिएड सिन्ह सियेम कांग्रेस के उम्मीदवार एवं अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हाईलैंडर खारमलकी से 246 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) मॉफलांग सीट पर आगे चल रही है जहां पार्टी उम्मीदवार यूगेनेसन लिंदोह कांग्रेस के केनेडी कॉर्नेलियस खाइरेम से 464 मतों से आगे चल रहे हैं। राजबाला विधानसभा सीट पर रूझान फिलहाल उपलब्ध नहीं हो सके हैं। इन सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
उपचुनाव: दादरा एवं नगर हवेली लोकसभा सीट पर शिवसेना आगे