उदयपुर में फिल्म सिटी की स्थापना की केन्द्रीय मंत्री के समक्ष रखी मांग,..
उदयपुर में फिल्म सिटी की स्थापना की केन्द्रीय मंत्री के समक्ष रखी मांग,..
उदयपुर, 16 सितंब। राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में फिल्म सिटी की स्थापना के लिए लाइन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने इस बार केन्द्र सरकार के समक्ष उदयपुर में फिल्म सिटी की मांग को पुरजोर ढंग से रखा है।
श्री माधवानी ने शुक्रवार को उदयपुर में पर्यटन विभाग के हितधारकों की परामर्श बैठक के दौरान अध्यक्षता कर रहे केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के समक्ष यह मांग रखी।
श्री माधवानी ने अपनी मांग में मंत्री को अवगत करवाया कि उदयपुर में सिनेमा को लेकर बहुत संभावनाएं हैं, यहां हर साल कई फिल्मों, एड, म्यूजिक एल्बम आदि की शूटिंग होती है। ऐसे में अगर उदयपुर में फिल्म सिटी की स्थापना होती है तो यहां पर्यटन को बल मिलेगा। साथ ही क्षेत्रीय प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मंच मिलेगा और रोजगार के भी द्वार खुलेंगे।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट