उत्तर प्रदेश में किशोरी से दुष्कर्म के दोषी बुजुर्ग को उम्रकैद
बरेली में किशोरी से दुष्कर्म के दोषी बुजुर्ग को उम्रकैद
बरेली (उत्तर प्रदेश), 05 दिसंबर। बरेली जिले की एक अदालत ने किशोरी से दुष्कर्म के एक मामले में मात्र 16 दिन के अंदर सुनवाई पूरी कर दोषी करार दिए गए बुजुर्ग को उम्र कैद की सजा सुनाई।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक बरेली के किला थाना क्षेत्र स्थित गुलाब नगर में दिनेश मिश्रा (64) नामक व्यक्ति ने पिछली 26 अगस्त को 14 वर्षीय लड़की को प्रसाद देने के बहाने घर में बुलाया और दुष्कर्म किया। इस मामले में 16 सितंबर को दिनेश के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
इस मामले में पिछली 16 नवंबर को आरोप पत्र दाखिल किया गया और 18 नवंबर को अदालत ने सुनवाई शुरू की। मात्र 16 दिनों के बाद, शनिवार को विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) रामदयाल ने दिनेश को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सीतारमण का डीआरआई अधिकारियों से प्रत्येक मामले को तेजी से तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाने का आह्वान