उत्तरी सुलावेसी में 6.0 तीव्रता का आया भूकंप…
उत्तरी सुलावेसी में 6.0 तीव्रता का आया भूकंप…

जकार्ता, 26 फरवरी। इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में बुधवार को बिना बड़ी लहरें आए 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 5:55 बजे आया और इसका का केंद्र पूर्वी बोलांग मोंगोंडो से 45 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित था इसका केन्द्र समुद्र तल के नीचे 10 किमी की गहराई था। भूकंप का झटका पास के गोरोन्तालो प्रांत में भी महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता तीन एमएमआई थी। एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की, क्योंकि भूकंप से बड़ी लहरें नहीं उठेंगी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट