उत्तराखंड : पहाड़ों में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू…
उत्तराखंड : पहाड़ों में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू…
चमोली,। उत्तराखंड के चमोली में पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल चुका है। पहाड़ों में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो चुकी है। यहां लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी होने से एक बार फिर से तापमान में गिरावट आ चुकी है।
बर्फबारी के बाद लोग कड़ाके की ठंड महसूस कर रहे हैं और अपने घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो चुके हैं।
उत्तराखंड के औली में भी तकरीबन आधा फीट के आसपास बर्फ की चादर पूरी तरह से बिछ गई है। इसके चलते यहां पर पहुंचे हुए सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए देखे जा रहे हैं। ग्रामीण इलाके एक बार फिर से बर्फ की चादर में पूरी तरह से ढके हुए नजर आ रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की भविष्यवाणी एक बार फिर से पहाड़ों में सही सटीक साबित हो चुकी है। बद्रीनाथ धाम से लेकर श्री हेमकुंड साहिब, नीति घाटी में तमाम ग्रामीण इलाके इस वक्त पूरी तरह से बर्फ की चादर में ढक चुके हैं।
उधर, उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश के लिए भी रविवार (8 दिसंबर) का दिन खास रहा, जब शिमला और किन्नौर जिलों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी होने के कारण ठंड बढ़ गई है। शिमला की सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। कई दशक बाद यहां इतनी जल्दी बर्फ गिरी है। आमतौर पर शिमला में बर्फबारी दिसंबर के अंत या जनवरी में होती है। इस बार समय से पहले बर्फबारी ने पर्यटकों को भी सरप्राइज किया। शिमला में सैर करने आए पर्यटक इस बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे हैं। बर्फ से ढकी पहाड़ियों और सड़कों पर पर्यटक मस्ती करते हुए बर्फ में खेलते नजर आ रहे हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट