ईरान में ओमीक्रोन से तीन लोगों की मौत : ईरानी सरकारी चैनल

ईरान में ओमीक्रोन से तीन लोगों की मौत : ईरानी सरकारी चैनल

तेहरान, 16 जनवरी। ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित होने के बाद देश में तीन लोगों की मौत हो गई।

ईरान में ओमीक्रोन स्वरूप का सबसे पहले पता मध्य दिसंबर में चला था लेकिन यह पहली बार है जब इससे मौत के मामले सामने आए हैं। टीवी चैनल की खबर में, देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

कांस्टेबल और आईआरबी जवान को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी, मौत

एक अधिकारी मोहम्मद हाशेमी के हवाले से यह भी कहा कि ओमीक्रोन के एक अन्य मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने ज्यादा विस्तार से जानकारी नहीं दी।

वैश्विक महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद से, कोविड-19 से ईरान में 1,32,000 लोगों की जान गई है जो पश्चिम एशिया में मृत्यु दर के लिहाज से सबसे बुरी है। पिछले साल, अकेले 24 अगस्त को 709 लोगों की मौत हो गई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि टीकाकरण के कारण से हाल के महीनों में मौत के मामले घटे हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर चेन्नई में 307 वाहन जब्त

Related Articles

Back to top button