ईएसी-पीएम के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय का निधन, मोदी ने जताया दुख…

ईएसी-पीएम के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय का निधन, मोदी ने जताया दुख…

नई दिल्ली, 01 नवंबर । जाने-माने अर्थशास्त्री एवं प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय का शुक्रवार को 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और ट्रिनिटी कॉलेज, कैम्ब्रिज के पूर्व छात्र डॉ देबरॉय 05 जून-2019 तक सरकारी थिंक-टैंक नीति आयोग के सदस्य भी थे। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं और कई राष्ट्रीय दैनिकों के लिए स्तंभकार रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. देबरॉय को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह एक महान विद्वान थे, जिनकी अर्थशास्त्र, इतिहास, संस्कृति, राजनीति, अध्यात्म और अन्य विविध क्षेत्रों में काफी पकड़ रही।
श्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं डॉ. देबरॉय को कई वर्षों से जानता हूं। अपने कार्यों के माध्यम से उन्होंने भारत के बौद्धिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी। सार्वजनिक नीति में अपने योगदान से परे, उन्हें हमारे प्राचीन ग्रंथों पर काम करने और उन्हें युवाओं के लिए सुलभ बनाने में आनंद आता था।” उन्होंने आगे लिखा, “मैं उनकी अंतर्दृष्टि और अकादमिक चर्चा के प्रति उनके जुनून को हमेशा याद रखूंगा। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button