इसलिए स्कीइंग नहीं करते रोनाल्डो..

इसलिए स्कीइंग नहीं करते रोनाल्डो..

हेलसिंकी, पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो आजकल अपने परिवार के साथ यूरोपीय देश फिनलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं। रोनाल्डो ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कड़ाके की सर्दी के बीच ही शॉट्स पहने ही पूल के सामने दिख रहे हैं। रोनाल्डो ने इस दौरान केवल स्कीइंग नहीं की क्योंकि इमें चोटिल होने का खतरा है। रोनाल्डो ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया में साझा किया है। रोनाल्डो ने अपने परिवार के साथ यहां जमकर मस्ती की। आम तौर पर फुटबॉलरों को स्कीइंग नहीं करने की सलाह दी जाती है। इसका कारण है कि इसमें चोटिल होने का काफी खतरा रहता है। आजकल वह साउदी अरब के क्लब अल-नास्सर एफसी से खेलते हैं। अल-नास्सर एफसी के लिए अनुबंध करने के बाद से ही रोनाल्डो सभी प्रतियोगिताओं में क्लब के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। इस पुर्तगाली फुटबॉलर ने 2024 की शुरुआत जोरदार अंदाज में की, क्योंकि उन्होंने फरवरी में एएफसी चैंपियंस लीग 2023-24 के राउंड ऑफ 16 के पहले चरण में अल-फायहा एफसी पर अल-नासर की 1-0 की जीत में एकमात्र गोल किया था।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button