इज़रायली सरकार ने शिन बेट प्रमुख की बर्खास्तगी को मंजूरी दी…

इज़रायली सरकार ने शिन बेट प्रमुख की बर्खास्तगी को मंजूरी दी…

यरूशलम, 21 मार्च। इजरायली सरकार ने शिन बेट प्रमुख रोनेन बार की बर्खास्तगी को सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की। यह जानकारी शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में दी।

बार का कार्यालय में अंतिम दिन 10 अप्रैल निर्धारित किया गया है, जो पहले से निर्धारित 20 अप्रैल से पूर्व है, हालांकि अगर उनके स्थान पर कोई स्थायी प्रतिस्थापन निश्चित हो जाता है तो वे इससे पहले भी पद छोड़ सकते हैं।

इज़रायली मीडिया ने कहा कि इज़रायली इतिहास में यह पहली बार है कि सरकार ने शिन बेट के किसी प्रमुख को हटाया है। उनकी बर्खास्तगी को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करीब साढ़े तीन घंटे तक चली।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, बार बैठक में उपस्थित नहीं थे, लेकिन उन्होंने एक पत्र भेजकर इस कदम की निंदा की और कहा कि यह हितों के टकराव से पूर्णतया प्रभावित है तथा प्रधानमंत्री कार्यालय पर कतर के प्रभाव के बारे में शिन बेट की जांच में बाधा डालने का “अवैध” प्रयास है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button