इजरायली हिरासत में 47 फिलिस्तीनियों की हुई मौत: संरा…

इजरायली हिरासत में 47 फिलिस्तीनियों की हुई मौत: संरा…

यरूशलम, 04 दिसंबर। फिलिस्तीन में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (ओएचसीएचआर) ने कहा है कि संघर्ष की शुरूआत से अब तक इजरायली हिरासत में 47 फिलिस्तीनी कैदियों की मौत हो चुकी है।
संगठन ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर लिखा, “हम उन रिपोर्टों से चिंतित हैं कि इजरायली हिरासत में 31 और 35 वर्ष की आयु के दो और फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है, जिससे सात अक्टूबर 2023 से इजरायली हिरासत में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है।” उन्होंने कहा कि यह जानकारी इजरायली जेलों में व्यापक यातना और दुर्व्यवहार की रिपोर्टों के बीच आई है, जिसमें चिकित्सा देखभाल से इनकार और यौन हिंसा शामिल है।
गौरतलब है कि सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर गाजा पट्टी से कई रॉकेट हमले किये गये। इसके अलावा, हमास के लड़ाकों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ की, सेना और नागरिकों पर गोलीबारी की और कई नागरिकों को बंधक बना लिया।
इजरायली अधिकारियों का कहना है कि हमले के दौरान करीब 1,200 लोग मारे गए। जवाब में, इजरायली रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स शुरू किया।
वहीं, स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, गाजा पट्टी में इजरायली हमलों से मरने वालों की संख्या 44,400 को पार कर गई है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button