इजराइली सेना ने हमास के वरिष्ठ अधिकारी को उतारा मौत के घाट : प्रवक्ता..

इजराइली सेना ने हमास के वरिष्ठ अधिकारी को उतारा मौत के घाट : प्रवक्ता..

गाजा, 07 अप्रैल । इजराइली सेना ने घोषणा की है कि गाजा पट्टी पर उसके हवाई हमलों में हमास का एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी मारा गया है।

आईडीएफ के प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि इजराइली रक्षा बलों और शिन बेट सुरक्षा सेवा ने गाजा और इजराइली क्षेत्रों पर हमलेे की योजना बना रहे हमास के अधिकारी को मार डाला। उन्होंने बताया कि मारा गया अकरम अब्दुल रहमान हुसैन सलामा हमास में कई उच्च पदों पर था।

बयान में कहा गया है कि इजराइली सेना और इजराइली क्षेत्रों पर बड़े हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए उसकी तलाश की जा रही थी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button