इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके..
इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके..

जकार्ता, 01 मार्च। इंडोनेशिया के पूर्वी मालुकु प्रांत में शनिवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गयी। एजेंसी ने कहा कि भूकंप के झटके जकार्ता के स्थानीय समयानुसार आज सुबह 4:58 बजे महसूस किये गये।
एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र बांडा द्वीप से 167 किलोमीटर दक्षिण- पूर्व में समुद्र तल से 158 किमी की गहराई में था। एजेंसी के अनुसार, भूकंप के तीव्र झटके बांडा नायरा द्वीप, सेंट्रल मालुकु रीजेंसी और सौमलाकी शहर, मालुकु तेंगारा बारात रीजेंसी में III एमएमआई (संशोधित मर्कल्ली तीव्रता) वाले दर्ज किये गये।
एजेंसी ने कहा कि भूकंप के झटके पश्चिम पापुआ प्रांत में भी महसूस किये गये, जहां सोरोंग शहर में इसकी तीव्रता II एमएमआई दर्ज की गई। सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई, क्योंकि भूकंप इतना शक्तिशाली नहीं था कि बड़ी लहरें पैदा हो सकें। इंडोनेशिया, एक द्वीपसमूह है, जिसमें 127 सक्रिय ज्वालामुखी हैं, तथा यह प्रशांत महासागर के अग्नि वलय में स्थित है, जो भूकंपीय दृष्टि से सक्रिय क्षेत्र है, जहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट