इंग्लैंड का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला, पडिक्कल को पदार्पण का मौका मिला..

इंग्लैंड का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला, पडिक्कल को पदार्पण का मौका मिला..

धर्मशाला,। इंग्लैंड ने गुरुवार को यहां भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो यहां अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। भारत ने कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को पदार्पण का मौका दिया जिनके लिए 2023-24 घरेलू सत्र शानदार रहा। वह चोटिल रजत पाटीदार की जगह एकादश में आए हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि पाटीदार को बुधवार को यहां ट्रेनिंग के दौरान बाएं टखने में चोट लग गई। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ”छह मार्च 2024 को टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान रजत पाटीदार के बाएं टखने में चोट लग गई। मैच की सुबह उनके टखने में सूजन आ गई और वह पांचवें टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।”

रांची में चौथे टेस्ट

में टीम प्रबंधन द्वारा आराम दिए जाने के बाद प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। वह आकाश दीप की जगह टीम में आए हैं। भारत ने श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बना रखी है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button