आरोपी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस दल पर किया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

गोवध के आरोपी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस दल पर किया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

मुजफ्फरनगर (उप्र), 21 दिसंबर। जिले के भोपा इलाके में ग्रामीणों ने गोवध के कई मामलों में आरोपी एक व्यक्ति को छुड़ाने के लिए पुलिस दल पर हमला कर दिया, जिसमें एक उप निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हालांकि आरोपी मुकिम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कीकड़ी पुलिस चौकी के प्रभारी रेशम पाल और कांस्टेबल बिजेंद्र तथा अमित यादव रविवार को सीकरी गांव उस

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मैं ब्राह्मणवाद के खिलाफ हूं, ब्राह्मणों के नहीं : जीतनराम मांझी

समय घायल हो गए जब वे कुरैशी को गिरफ्तार करने गए थे और ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। कुरैशी पर गोवध के 11 मामलों तथा अन्य मामलों में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस थाना प्रभारी सुभाष के अनुसार कुरैशी के 12 समर्थकों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। इनमें उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन (तोमर धड़े) के उपाध्यक्ष हाजी शान मोहम्मद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हमले में शामिल सभी ग्रामीणों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

नगर निगम की सत्ता लगातार तीसरी बार हासिल की, अब तक 89 सीटें जीतीं, 44 पर बढ़त

Related Articles

Back to top button