आरएसएस प्रमुख ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से भेंट की

आरएसएस प्रमुख ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से भेंट की

धर्मशाला, 20 दिसंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से यहां मैक्लोडगंज के दौरे के दौरान उनसे मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भागवत के दौरे की पुष्टि करते हुए दलाई लामा के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि आरएसएस प्रमुख दलाई लामा के साथ उनके आधिकारिक आवास में मौजूद थे। यात्रा के उद्देश्य के बारे में उन्होंने कहा कि यह केवल शिष्टाचार भेंट थी। तिब्बती सरकार द्वारा जारी तस्वीरों में, भागवत को एक गणेश प्रतिमा भेंट करते हुए देखा गया, जो हिमाचली

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया , परिजनों ने फिर से कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी दी

टोपी पहने हुए दिखाई दे रहे थे। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) कांगड़ा जिले के धर्मशाला में स्थित है। महामारी के प्रकोप की शुरूआत के बाद से आध्यात्मिक नेता के साथ यह पहली हाई-प्रोफाइल बैठक थी। आरएसएस प्रमुख 16 दिसंबर को कांगड़ा के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। निर्वासित तिब्बती सरकार को किसी भी देश द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है।

कुछ 1,40,000 तिब्बती अब निर्वासन में रह रहे हैं, जिनमें से 1,00,000 से अधिक भारत के विभिन्न भागों में हैं। तिब्बत में छह मिलियन से अधिक तिब्बती रहते हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

गांजे और शराब की तस्करी करने वाले चार तस्कर दबोचे

Related Articles

Back to top button