आतंकवादी घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई: मनिन्दर जीत सिंह बिट्टा

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई: मनिन्दर जीत सिंह बिट्टा

मथुरा (उत्तर प्रदेश) , 27 दिसंबर। अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिन्दर जीत सिंह बिट्टा ने यहां कहा कि पिछले छह साल में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है।

शहीद जवानों के परिवारों के सम्मान में सामाजिक संस्था ‘संस्कार भारती’ द्वारा शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने यहां आए बिट्टा

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

ऑक्सीजन संयंत्र में हुआ विस्फोट, दो लोग झुलसे

ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच-छह वर्षों में आतंकवादी घटनाओं में काफी कमी आई है, जबकि इससे पहले स्थिति अत्यधिक भयावह थी।

उन्होंने कहा, ”केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से तो जैसे आतंकवादियों की रीढ़ टूटने लगी है।” इससे पूर्व उन्होंने मसानी क्षेत्र स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पिछले दिनों शहीद हुए सेना के तीन जवानों नेम सिंह, प्रथम सिंह और विशाल सिंह के परिजनों को सम्मानित किया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

महात्मा गांधी के खिलाफ ”अपमानजनक” टिप्पणी करने को लेकर कालीचरण महाराज के खिलाफ मामला दर्ज

Related Articles

Back to top button