आज गाजियाबाद एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर
आज गाजियाबाद एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर
नोएडा, 30 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी खराब हो गई है। आज गाजियाबाद एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि ग्रेटर नोएडा दूसरे नंबर पर है। प्रदूषण मापक ऐप समीर के अनुसार शनिवार को गाजियाबाद की एक्यूआई 322 दर्ज की गई। जबकि ग्रेटर नोएडा की 288, नोएडा की 281, फरीदाबाद की 273, दिल्ली की 286, बल्लभ गढ की 348, गुरुग्राम के 268 एक्यूआई दर्ज की गई। विगत कुछ दिनों में एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी खराब हो गई है। वायु प्रदूषण रोकने के लिए प्रदूषण विभाग, नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। आज भी कई लोगों के खिलाफ अधिकारियों ने कार्रवाई की है। वायु प्रदूषण बढ़ने से टीवी व सांस के मरीजों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। मरीजों के साथ- साथ आम लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है तथा आंखों में जलन हो रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट👇👇
नोएडा में व्यक्ति की हत्या मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज