आगरा: एटीएम लूटने का नाकाम प्रयास, जांच में जुटी पुलिस..
आगरा: एटीएम लूटने का नाकाम प्रयास, जांच में जुटी पुलिस..

आगरा, 16 अगस्त । थाना शाहगंज में एक बदमाश ने एटीएम को लूटने का प्रयास किया। बदमाश एटीएम के स्क्रीन और कीपैड को तोड़ कर पैसे लूटने में नाकाम रहें। मंगलवार को सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच में जुट गयी है। सीसीटीवी फुटेज को चेक कर पुलिस की टीमें बदमाश की तलाश में जुट गई हैं।
शाहगंज स्थित केदार नगर में सोनू कुमार की दुकान में लगे इंडिया वन कंपनी के एटीएम को देर रात लूटने का प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार, एटीएम के स्क्रीन और कीपैड को पत्थर से तोड़कर कैश को लूटने का प्रयास बदमाश ने किया। इस सूचना पर थाना शाहगंज की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक ने फोर्स व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके से साक्ष्य जुटाएं।
मामले में थाना पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग करने पर लुटेरा शराबी प्रतीत हो रहा है। लूटेरे ने पत्थर से एटीएम के स्क्रीन और कीपैड को क्षतिग्रस्त किया है लेकिन वह कैश बॉक्स तक पहुंचने में नाकाम रहा। फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट