आऊटर रिंग रोड के दोनों ओर की एक किमी तक की जमीन एलडीए में शामिल करने को लेकर किसानों में भारी नाराजगी…..

आऊटर रिंग रोड के दोनों ओर की एक किमी तक की जमीन एलडीए में शामिल करने को लेकर किसानों में भारी नाराजगी…..

कसमंडी रोड पर किसान यूनियन (टिकैत गुट) की पंचायत में दी गई आंदोलन की चेतावनी


 लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) संगठन की एक बैठक/किसान पंचायत आज कसमंडी रोड पर  हुई जिसमें संगठन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। हाल ही में अखबारों में किसान पथ/आऊटर रिंग रोड से दोनो तरफ एक-एक किलोमीटर की जमीन एलडीए की योजना में शामिल किए जाने की खबर को  लेकर किसानों में काफी रोष देखने को मिला। 
            किसान नेताओं ने मोहान रोड योजना में अभी तक उचित मुआवजा न दिए जाने, एयरपोर्ट में शामिल की गई जमीन के मुआवजे व किसानों की फसल का मूल्य दिलाए जाने तथा मौरा, बनिया खेड़ा, सराय प्रेमराज, अमेठिया सलेमपुर, जमालनगर, जेठा सेठा एवं लीला खेड़ा आदि गांवों की समस्याओं को लेकर एलडीए व राजस्व अधिकारियों की मनमानी की कड़ी निंदा करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी गई।
          सभापति मो. इनाम खान की अध्यक्षता में हुई आज की किसान पंचायत में मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता  डा.रामसागर शुक्ला, प्रवक्ता आजाद गाजी, तहसील अध्यक्ष रिजतेन्द्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुरेंद कुमार, जिला महामंत्री दिलराज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी करन गुप्ता, सरोजनीनगर ब्लाक अध्यक्ष बद्री प्रसाद रावत, रमन सैनी, रामनाथ एडवोकेट, इमरान अहमद, गुरूप्रीति सिंह, राजेश शुक्ला, वीरू गुप्ता, हरदीप, शिवपाल यादव एवं कमला मौर्या व सोना देवी आदि बड़ी संख्या में महिलाएँ भी उपस्थित थीं।

दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट 

Related Articles

Back to top button