आईपीएल 2025: वैभव के शतकीय तूफान में उड़ा गुजरात टाइटंस…
आईपीएल 2025: वैभव के शतकीय तूफान में उड़ा गुजरात टाइटंस…

जयपुर, 29 अप्रैल। वैभव सूर्यवंशी (101) की तूफानी शतकीय और यशस्वी जायसवाल (नाबाद70) अर्धशतकीय पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हरा दिया। 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए रिकार्ड 166 रनों की साझेदारी की। आरआर के वैभव सूर्यवंशी ने रिकार्ड 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
सूर्यवंशी अपनी 38 रनों की पारी में 11 छक्के और सात चौके लगाते हुए (101) रनों की तूफानी पारी खेली। 12वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने वैभव सूर्यवंशी को बोल्ड आउट किया। राजस्थान का दूसरा विकेट नीतीश राणा(चार) के रूप में गिरा। उन्हें राशिद खान ने पगबाधा आउट किया। राजस्थान रॉयल्स ने 15.5 ओवर में दो विकेट पर 212 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से (नाबाद 70) रनों की पारी खेली। कप्तान रियान पराग ने 15 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 32) रन बनाये। गुजराज टाइटंस की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। 11वें ओवर में महीश तीक्षणा ने साई सुदर्शन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। साई सुदर्शन ने 30 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से (39) रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जॉस बटलर ने शुभमन गिल के साथ पारी को संभाला।
दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। 17वें ओवर में महीश तीक्षणा ने शतक की ओर बढ़ रहे शुभमन गिल को आउटकर गुजरात को बड़ा झटका दिया। शुभमन गिल ने 50गेंदों में पांच चौके और चार छक्के लगाते हुए (84) रनों की पारी खेली। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर (13) और राहुल तेवतिया (नौ) रन बनाकर आउट हुये। गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 209 रनों का स्कोर खड़ा किया। जॉस बटलर ने 26 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए (नाबाद 50) रनों की पारी खेली। शाहरुख खान (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स की ओर से महीश तीक्षणा ने दो विकेट लिये। जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच का स्कोर इस प्रकार है….
राजस्थान रॉयल्स :
साइ सुदर्शन का पराग बो तीक्षणा 39
शुभमन गिल का पराग बो तीक्षणा 84
जोस बटलर नाबाद 50
वॉशिंगटन सुंदर का हेटमायेर बो संदीप 13
शाहरूख खान नाबाद 5
अतिरिक्त : नौ रन
योग : 20 ओवर में पांच विकेट पर 209 रन
विकेट पतन : 1.93, 2.167, 3.193, 4.202
गेंदबाजी :
आर्चर 4 0 49 1
तीक्षणा 4 0 35 2
युधवीर 3 0 38 0
संदीप 4 0 33 1
रियान 1 0 14 0
हसरंगा 4 0 39 0
राजस्थान रॉयल्स :
यशस्वी जायसवाल नाबाद 70
वैभव सूर्यवंशी बो प्रसिद्ध 101
नीतिश राणा पगबाधा बो राशिद 4
रियान पराग नाबाद 32
अतिरिक्त : पांच रन
योग : 15.5 ओवर में दो विकेट पर 212 रन
विकेट पतन : 1.166, 2.171
गेंदबाजी :
सिराज 2 0 24 0
ईशांत 2 0 36 0
वॉशिंगटन 1.5 0 34 0
प्रसिद्ध 4 0 47 1
राशिद 4 0 24 1
करीम 1 0 30 0
साइ किशोर 1 0 16 0
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट