अहान शे्ट्टी की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ का ट्रेलर रिलीज
अहान शे्ट्टी की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ का ट्रेलर रिलीज
मुंबई, 28 अक्टूबर। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के पुत्र अहान शे्ट्टी की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अहान शे्ट्टी की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इसी बीच फिल्म निर्माताओं ने ‘तड़प’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में अहान का धमाकेदार अंदाज दिख रहा है। ट्रेलर की शुरुआत में अहान बाइक से स्टंट करते और जबरदस्त फाइट करते हुए दिख रहे हैं। ट्रेलर में तारा सुतारिया की एंट्री होती है।ट्रेलर में अहान और तारा सुतारिया की केमिस्ट्री देखने लयाक है।ट्रेलर को अहान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, “मेरा पहला ट्रेलर क्रेजी टू थिंक रिलीज हो चुका है। तड़प एक ऐसी फिल्म जिसे शेयर करने के लिए मैं अब और इंतजार नहीं कर सकता। ” यह फिल्म इस साल 03 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सरकार ने नफरत फैलाने वाली मुस्लिम विरोधी सामग्री के आरोपों के बीच फेसबुक से एल्गोरिदम, प्रक्रियाओं का विवरण मांगा