अशोक लेलैंड की बिक्री दिसंबर में पांच प्रतिशत बढ़ी…
अशोक लेलैंड की बिक्री दिसंबर में पांच प्रतिशत बढ़ी…
नई दिल्ली, 03 जनवरी । वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड की दिसंबर 2024 में कुल बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 16,957 इकाई हो गई। दिसंबर 2023 में उसने 16,154 वाहन बेचे थे। अशोक लेलैंड ने कहा, घरेलू बिक्री दिसंबर 2023 की 15,153 इकाई से चार प्रतिशत बढ़कर पिछले महीने 15,713 इकाई हो गई। कंपनी के बयान अनुसार घरेलू बाजार में मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 10,488 इकाई हो गई। दिसंबर 2023 में यह 9,932 इकाई रही थी। कंपनी ने कहा पिछले महीने घरेलू बाजार में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 5,225 इकाई पर स्थिर रही, जो दिसंबर 2023 में 5,221 इकाई थी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट