अवैध पटाखे ले जा रहा मिनी ट्रक पकड़ा…

अवैध पटाखे ले जा रहा मिनी ट्रक पकड़ा…

दादरी, 04 अक्टूबर कस्बे के तिराहे पर मंगलवार को अवैध पटाखों से भरे मिनी ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया। ये पटाखे दीपावली पर बेचने के लिए मंगाए गए थे। बरामद पटाखों की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने पटाखा व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।

दादरी पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे रोड की तरफ से एक पटाखे से भरा मिनी ट्रक कोतवाली के तिराहे की तरफ आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने एक मिनी ट्रक को रोककर जांच की तो उसमें करीब 10 कार्टून में पांच लाख रुपये के अवैध पटाखे रखे। पटाखे को व्यापारी विशाल गुप्ता कस्बे में बेचने के लिए लेकर आया था। पुलिस इस बात की पूछताछ कर रही है कि पटाखे कहां से मंगाए गए थे। पुलिस ने आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button