अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़…

अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़…

श्रीनगर, 15 मई । दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा उप-जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की सूचना है।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद नादेर त्राल में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान गुरुवार तड़के मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सुरक्षा बल आतंकवादियों से मुकाबला कर रहे हैं। पुलिस ने कहा, “अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल आतंकवादियों से मुकाबला कर रहे हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।”
गौरतलब है कि मंगलवार के बाद से दक्षिण कश्मीर में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 13 मई को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए आतंकवादियों में लश्कर का स्थानीय कमांडर शाहिद कुट्टे भी शामिल था।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button