अलग-अलग सड़क हादसो में चार लोगों की मौत
गौतमबुद्ध नगर : अलग-अलग सड़क हादसो में चार लोगों की मौत

नोएडा (उप्र), 06 दिसंबर। गौतमबुद्ध नगर जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के हनुमान मूर्ति के पास स्कूटी सवार एक व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार रमेश कुमार आर्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि नोएडा फेस-2 थाना क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में दिनेश कुमार (32 वर्ष) की मौत हो गई। वह फरीदाबाद के रहने वाले थे। प्रवक्ता के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में उत्कर्ष (21 वर्ष) की मौत हो गई जबकि सूरजपुर थाना क्षेत्र में हुए हादसे में मनोज कुमार (29 वर्ष) की मौत हो गई। उन्होंनो बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
ब्रिटेन से लौटी महिला में नहीं पाया गया कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप