अयोध्या में आस्था का ‘महासंगम, ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगल उमड़ा जनसैलाब..

अयोध्या में आस्था का ‘महासंगम, ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगल उमड़ा जनसैलाब..

अयोध्या, 14 जून। अयोध्या में ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगलवार, पूर्णिमा व सरयू जयंती एक ही दिन पड़ने की वजह से श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। सुबह सरयू में स्नान ध्यान करने के बाद भक्त अयोध्या के कोतवाल कहे जाने वाले हनुमानगढ़ी पहुंचे और दर्शन-पूजन किया। सुबह 4 बजे शुरू हुआ दर्शनार्थियों के आने का क्रम देर शाम तक चलता रहा। इसके अलावा नगर के अन्य हनुमान मंदिरों में भक्तों ने पूजा अर्चना की। ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगलवार को हर घर में बजरंगबली पूजे गए। कहीं सुंदरकांड का पाठ हुआ तो कहीं कीर्तन का दौर चला। अयोध्या हनुमानगढ़ी में बाहर तक लंबी-लंबी लाइनें लगी थीं। भक्त हाथों में माला-फूल व लड्डू लिए अपने आराध्य के दर्शन को घंटों इंतजार करते देखे गए। इसके बाद भक्तों ने रामलला का भी दर्शन किया। जगह-जगह पर भंडारे का भी आयोजन हुआ। सरयू तट आरती स्थल पर सांसद लल्लू सिंह ने विशाल भंडारे का आयोजन कराया। इसके उद्घाटन में महंत कमल नयन दास, महंत अवधेश दास, महंत अर्जुन दास, महंत गिरीश पति त्रिपाठी, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट महासचिव चंपत राय, सदस्य डॉ. अनिल मिश्र, मेयर ऋषिकेष उपाध्याय व पार्टी के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम थे।

दीदारे हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button