अमेरिका में फिर लगी आग, दो राज्यों में मचा हाड़कंप, लोग जान बचाकर भागने को मजबूर..
अमेरिका में फिर लगी आग, दो राज्यों में मचा हाड़कंप, लोग जान बचाकर भागने को मजबूर..

वॉशिंगटन, 05 मार्च । अमेरिका में अब एक और आग लग गई है जो तबाही मचा रही है। लपटें जंगलों में पेड़ों से ऊपर उठ रही हैं। आग को लेकर हड़कंप इतना ज्यादा है कि लोग जान बचाकर भागने को मजबूर हो रहे हैं। उत्तरी और दक्षिण कैरोलिना राज्यों में रविवार को सूखे मौसम और तेज हवाओं के बीच जंगल की आग ने भीषण तबाही मचाई। कई इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सर्विस ने इस क्षेत्र में आग के खतरों को लेकर चेतावनी जारी की है, क्योंकि सूखे पेड़-पौधों और कम नमी के कारण आग तेजी से फैल रही है। पिछले महीने कैलिफोर्निया में एक भीषण आग देखने को मिली थी।
दक्षिण कैरोलिना के गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने रविवार को जंगल की आग से निपटने के लिए देश में आपातकाल की घोषणा की। पूरे राज्य में खुले में आग जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मायर्टल बीच के पश्चिम में कैरोलिना फॉरेस्ट क्षेत्र में आग लगने के बाद कई इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। होरी काउंटी फायर रेसक्यू के मुताबिक रविवार दोपहर तक कैरोलिना फॉरेस्ट के लोगों को घर लौटने की इजाजत दी गई। दक्षिण कैरोलिना फॉरेस्ट्री कमीशन के अनुमान के मुताबिक आग लगभग 4.9 वर्ग किमी में फैली हुई है और अभी तक यह काबू में नहीं आ सकी। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह आग जंगलों में है और अभी तक किसी संरचना को इससे नुकसान नहीं पहुंचा है। कोई भी इसमें घायल नहीं हुआ है। काउंटी के फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए 410 कर्मियों को लगाया गया है। उत्तरी कैरोलिना में अमेरिका वन सेवा ने कहा कि आग बुझाने वाली टीमें पूरे देश में लगी आग को कंट्रोल करने के लिए काम कर रही हैं। सबसे बड़ी आग उव्हारी नेशनल फॉरेस्ट में लगी है, जो शार्लोट से लगभग 80.47 किमी पूर्व में स्थित है।