अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या पहुंची नौ लाख के पार
अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या पहुंची नौ लाख के पार
वाशिंगटन, 05 फरवरी। अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या नौ लाख के पार पहुंच गयी है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की ओर शुक्रवार दोपहर में जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 के कारण 9,00,334 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 7.60 करोड़ से अधिक लोग अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर महीने के मध्य में अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या आठ लाख के पार पहुंची थी। इस तरह से यहां दो महीने से कम समय में एक लाख लोगों ने इस महामारी के कारण जान गंवाई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
रिश्वत मामले में बूंदी में आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार